मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2025 1:38 अपराह्न

printer

 नैनीताल के नगर क्षेत्र में पहली बार रॉयल बंगाल टाइगर की उपस्थिति कैमरे में कैद हुई

नैनीताल के नगर क्षेत्र में पहली बार  रॉयल बंगाल टाइगर यानी बाघ की उपस्थिति कैमरे में कैद हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है नगर के मल्लीताल में मस्जिद तिराहे से उच्च न्यायालय को जाने वाले मार्ग पर पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से रात्रि में बाघ हो देखा जा रहा है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर कैद हुआ है, जबकि सामने परदाधारा की ओर की बस्ती के लोगों ने क्षेत्र में बाघ के पद चिन्ह रिकॉर्ड किये हैं। बताया जा रहा है कि यहां पार्किंग के बंद हो जाने के बाद शांति हो जाने के बाद यह वन्य जीव नजर आ रहे हैं। वहीं सूचना दिये जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में बाघ की आवक को रिकॉर्ड करने के लिये कैमरे लगाने और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद को भी निर्देशित कर दिया है। क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है कि देर शाम के बाद क्षेत्र में अकेले निकलने से बचें।