नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने कल अधिकारियों के दल के साथ निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बांध परियोजना के उप महाप्रबंधक बी.बी पाण्डे को जमरानी फीडर नहर के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। श्री पाण्डे ने आश्वस्त किया कि नहर के डायवर्सन का कार्य अगले 16 महीने में पूरा कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक दल का गठन किया गया है। दल में कृषि, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, राजस्व, उरेडा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुआवजा राशि प्रभावितों को अंतरित कर दी जायेगी।