मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2024 6:50 अपराह्न

printer

नैनीताल का छावनी परिषद जल्द ही देश का पहला सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद बनेगा

वर्ष 1878 में स्थापित नैनीताल का छावनी परिषद जल्द ही ‘देश का पहला सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद’ बनने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पहल को ‘त्रिनेत्र अभियान’ के तहत छावनी परिषद प्रबंधन ने तैयार किया  है, जिसके तहत पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों, एलईडी और फ्लड लाइटों से सुरक्षित किया जाएगा। कैंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का कार्य दो चरणों में पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि तीसरे चरण का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

 

इस परियोजना को सितंबर में प्रभावी करने की योजना बनाई गई है, जिसके बाद नैनीताल छावनी परिषद ‘सुरक्षित कैंट’ के रूप में पहचाना जाएगा। इस अभियान के तहत पूरे छावनी क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 300 एलईडी लाइट, 100 सोलर लाइट और 60 फ्लड लाइट लगाने की पहल की है।

 

साथ ही अब तक 200 सीसीटीवी कैमरों में से 150 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष का कार्य प्रगति पर है। नैनीताल छावनी परिषद की इस पहल के बाद यह देश की पहला छावनी परिषद बन जाएगी जो सीसीटीवी कवरेज से पूरी तरह सुरक्षित होगा।