नैनीताल और बेतालघाट में हुई गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत को सौंपी है। उन्होंने कहा कि आयुक्त पंद्रह दिन में जांच पूरी कर शासन को सौंपेंगे। गोलीबारी और अन्य घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का तबादला जिले से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, थानाध्यक्ष तल्लीताल का भी नैनीताल जिले से बाहर तबादला करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 8:52 पूर्वाह्न
नैनीताल और बेतालघाट में हुई गोलीबारी की घटना की होगी जांच
