डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अब नैनीताल, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा जिलों के दूरदराज क्षेत्रों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंच गई है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने नैनीताल बिजनेस एरिया के तहत कुल 217 नए फोर जी टावर स्थापित किए हैं, जो अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।
बीएसएनएल के नैनीताल बिजनेस एरिया के उप महाप्रबंधक श्रीराम गौड़ ने आकाशवाणी को जानकारी देते हुए बताया कि ये टावर खासतौर पर उन स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां अब तक किसी भी मोबाइल ऑपरेटर की सेवा उपलब्ध नहीं थी। इनमें नैनीताल ऑपरेशनल एरिया में 53 और अल्मोड़ा ऑपरेशनल एरिया में 164 टावर लगाए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 22, 2025 10:06 पूर्वाह्न
नैनीताल, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़े