नैनीताल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में जस्टिस आशीष नैथानी को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने इस आशय अधिसूचना जारी कर दी है। उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलिजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल और कई जिलों में जिला न्यायाधीश रह चुके आशीष नैथानी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति को की थी।