मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2023 6:02 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

नैनीतालः उत्तर भारत के न्यायाधीशों ने किया भविष्य की क्रिप्टो करेंसी, ब्लॉक चेन और एआई जैसी चुनौतियों पर मंथन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नैनीताल में भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए उत्तर क्षेत्रीय न्यायिक सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा देश की न्यायपालिका सर्वोपरि व इतनी मजबूत है कि भारत जल्द ही विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। सम्मेलन में उच्चतम न्यायालय से 7 न्यायाधीश भी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम को 5 सत्रों में बांटा गया है और इस दौरान न्यायिक व्यवहार के तत्व, निर्णय लेखन, ई-कोर्ट परियोजना का अवलोकन और प्रभावी न्यायिक प्रशासन के लिए उभरती और भविष्य की तकनीक विषय पर चर्चा की जा रही है। इस सम्मेलन के चलते भवाली और नैनीताल में आज और कल यातायात प्रभावित रहेगा।