मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 4:15 अपराह्न

printer

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ

उत्तरकाशी जिले में स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान- निम में इंडियन सोसायटी ऑफ हाइपोक्सिया एंड माउंटेन मेडिसिन के पहले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। इसमें एम्स ऋषिकेश सहित निम व देश के विभिन्न सैन्य संस्थान और स्वास्थ्य संबंधित संस्थानों के विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने बताया कि भारत में सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र हैं। इसमें पर्वतारोहण सहित चारधाम और विभिन्न ट्रैक शामिल हैं। हर वर्ष लाखों लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंचते हैं, जहां पर कई पर्वतारोहियों, यात्रियों की अलग-अलग कारणों से मृत्यु हो जाती है। इसको लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया है, ताकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने पर समाधान निकल सकें। वक्ताओं ने कहा कि देश में पहली बार इस विषय को लेकर विशेषज्ञ और शोधकर्ता अपनी राय रख रहे हैं, जिस पर भविष्य में कार्य किया जाएगा। सेमिनार में सेना और आईटीबीपी जवानों को अतिरिक्त सुविधाएं देने पर भी चर्चा की गई।