नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर चार्जशीट के विरोध में झारखंड समेत देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा प्रदेश प्रभारी के0 राजू भी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि ईडी का चार्जशीट राजनीति से प्रेरित है।