जुलाई 19, 2024 8:15 अपराह्न

printer

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दो सौ 75 अंक गिरकर 24 हजार पांच सौ 25 के स्तर पर बंद हुआ

 

 

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शून्य दशमलव नौ प्रतिशत की गिरावट से सात सौ 55 अंक लुढककर 80 हजार पांच सौ 88 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एम दशमलव एक प्रतिशत के नुकसान से दो सौ 75 अंक गिरकर 24 हजार पांच सौ 25 के स्तर पर बंद हुआ।

      अन्‍तरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पूर्व स्‍तर 83 रुपये और 66 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।

      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्‍त के वायदा कारोबार में सोना एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट से 73 हजार तीन सौ 40 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी दो प्रतिशत से अधिक के नुकसान से 89 हजार आठ सौ 47 रूपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर दर्ज हुई। ।

      और वैश्विक बाजारों में ब्रैंट क्रूड के वायदा भाव गिरावट से 84 डॉलर 85 सेंट प्रति बैरल के आसपास दर्ज हुए।