नेशनल पीपुल्स पावर के सांसद डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें आज राष्ट्रपति सचिवालय में शपथ दिलाई। इससे एक दिन पहले श्री दिसानायके ने स्वयं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। डॉ. अमरसूर्या, सिरिमावो भंडारनायके और चंद्रिका कुमारतुंगा के बाद श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। नेशनल पीपुल्स पावर सांसद विजिथा हेराथ ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा 15 मंत्रालयों में नए सचिवों की भी नियुक्ति की गई है।
Site Admin | सितम्बर 24, 2024 8:41 अपराह्न
नेशनल पीपुल्स पावर के सांसद डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ