नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी में आवेदन करने की तिथि को पांच अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। अब छात्र पांच अप्रैल तक रात नौ बजकर पचास मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया के लिए छात्रों को तीन चरणों का पालन करना होगा। पहले चरण के तहत छात्रों को सीयूईटी के पोर्टल पर नामांकन करना होगा और निर्धारित फीस भरनी होगी। नामांकन के पश्चात् छात्र पोर्टल पर मौजूद विश्वविद्यालयों में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
Site Admin | मार्च 31, 2024 8:33 अपराह्न
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी में आवेदन करने की तिथि को पांच अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है