मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2024 7:52 अपराह्न

printer

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा कल होगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा कल होगी। परीक्षा के लिए राज्यभर के 22 जिले में केंद्र चिह्नित किये गये हैं. रांची में प्रवेश परीक्षा को लेकर 21 केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसमें 11100 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. 720 अंक के लिए नीट यूजी की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. वहीं पलामू जिले के तीन केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। पलामू के सिटी कोऑर्डिनेटर सह एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर जीएन खान ने बताया कि हर केंद्र पर केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षकों के रूप में 140 लोगों को तैनात किया गया है। इनके साथ-साथ सहयोगी कर्मचारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच होगी। उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी और अभिलेख सत्यापन भी किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला