नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पौड़ी जिला कारागार में विधिक जागरुकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी के सचिव, नाज़िश कलीम ने बंदियों को नेल्सन मंडेला के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। साथ ही उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और न्यायिक सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार वे निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कारागार में निरुद्ध बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी।
उधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग की ओर से जिला कारागार चमोली में भी निरुद्ध बंदियो के लिए ’विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर’ का आयोजन किया गया। साथ ही हरेला पर्व माह के उपलक्ष्य में जिला कारागार चमोली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।