नेपाल सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट टिकटॉक के इस्तेमाल की इजाजत देने का फैसला किया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के अनुसार, गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में टिकटॉक पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी सोशल नेटवर्किंग साइटों के साथ समान व्यवहार करने और आवश्यक कानून तैयार करने के लिए प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली के निर्देश के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया था। सरकार ने नवंबर 2023 में टिकटॉक पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि टिकटॉक के इस्तेमाल से सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा मिलता है।