नवम्बर 24, 2025 8:31 अपराह्न

printer

नेपाल सरकार के भौतिक अवसंरचना पुनर्निर्माण कोष  को नेपाल के लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से एक करोड 1 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं

नेपाल सरकार के भौतिक अवसंरचना पुनर्निर्माण कोष  को नेपाल के लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से एक करोड 1 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। नेपाल के वित्त मंत्री रमेश्वर प्रसाद खनाल ने इसे प्राप्त किया। इसी प्रकार एफ-वन सॉफ्ट इंटरनेशनल, ई-सेवा और फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड के कर्मचारियों ने इस कोष में 75 लाख रुपये का योगदान दिया। सरकार ने इस कोष की स्‍थापना उन भौतिक संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए की है जो सितंबर में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ से क्षतिग्रस्त हुई थीं।