नेपाल की विदेश मंत्री डॉक्टर आरजू राणा देउबा ने ओडिशा के भुवनेश्वर में केआईआईटी परिसर में एक नेपाली छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले में आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बात कर उनसे इस घटना की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया।
डॉक्टर देउबा ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने श्री माझी से परिसर में नेपाली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करने की भी मांग की।
श्री माझी ने बताया कि उनकी सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और एक उच्चस्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार नेपाली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। श्री माझी ने इस मुददे पर नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों नवीन राज अधिकारी और संजीव शर्मा से लोकसेवा भवन में मुलाकात भी की।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद केआईआईटी परिसर के बाहर छात्र संगठनों और राजनीतिक संगठनों का प्रदर्शन जारी है।