मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 8:57 अपराह्न

printer

नेपाल: विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा ने भुवनेश्‍वर में KIIT परिसर में एक नेपाली छात्रा की कथित आत्‍महत्‍या मामले में किया अनुरोध

नेपाल की विदेश मंत्री डॉक्‍टर आरजू राणा देउबा ने ओडिशा के भुवनेश्‍वर में केआईआईटी परिसर में एक नेपाली छात्रा की कथित आत्‍महत्‍या के मामले में आज मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बात कर उनसे इस घटना की निष्‍पक्ष जांच करने का अनुरोध किया।

डॉक्‍टर देउबा ने इस घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की। उन्‍होंने श्री माझी से परिसर में नेपाली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्‍चित करने की भी मांग की।

श्री माझी ने बताया कि उनकी सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और एक उच्‍चस्‍तरीय समिति इसकी जांच कर रही है। उन्‍होंने कहा कि ओडिशा सरकार नेपाली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। श्री माझी ने इस मुददे पर नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों नवीन राज अधिकारी और संजीव शर्मा से लोकसेवा भवन में मुलाकात भी की।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद केआईआईटी परिसर के बाहर छात्र संगठनों और राजनीतिक संगठनों का प्रदर्शन जारी है।