नेपाल में, आज सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए प्रस्थान करते समय सौर्य एयरलाइंस की 9 एन एएमई उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें विमान में सवार अठारह लोगों की मौत हो गई। उड़ान भरते समय, यह त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘रनवे’ के पूर्व में एक खाई में गिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तुरंत आग लग गई। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान में सवार 19 लोगों में से 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें कहा गया, शवों को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (टीयूटीएच) ले जाया गया। बचाए गए फ्लाइट कैप्टन मनीष रत्न शाक्य का वर्तमान में सिनामंगल के केएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और गृह मंत्री रमेश लेखक काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। लोगों के निधन पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख जताया है