मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 2:47 अपराह्न

printer

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ युवा सड़कों पर

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ युवा सड़कों पर उतर आये हैं। नेपाल के विभिन्न हिस्सों से लोग काठमांडू में इकट्ठा हुए और संसद की ओर मार्च किया।

    देश में 4 सितंबर से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध ऐसे प्लेटफॉर्म पर है जो नेपाल सरकार के साथ पंजीकृत नहीं हैं। इनमें फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, एक्स और यूट्यूब जैसी प्रमुख वेबसाइटें शामिल हैं, जो विचारों के आदान-प्रदान के लिए युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं। नेपाल सरकार का दावा है कि यह प्रतिबंध सोशल मीडिया कंपनियों को पंजीकरण कराने संबंधी कई चेतावनियों के बाद लगाये गए हैं। सरकार ने ये प्रतिबंध सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्देश के बाद लगाये हैं जिसमें बिना लाइसेंस वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के नियमन का आह्वान किया गया था।

    प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। वे सरकार से जवाबदेही तथा पारदर्शिता और भ्रष्टाचार खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं। इस प्रतिबंध के कारण कनेक्टिविटी बाधित हुई है, जिससे देश और विदेश में रहने वाले लाखों नेपालियों की ऑनलाइन शिक्षा और संपर्क प्रभावित हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला