मार्च 12, 2024 7:50 अपराह्न | नेपाल-दहल

printer

नेपाल में सत्‍तारूढ गठबंधन के उम्‍मीदवार नारायण प्रसाद दहल को नेशनल असेंबली का अध्‍यक्ष चुना गया

नेपाल में सत्‍तारूढ गठबंधन के उम्‍मीदवार नारायण प्रसाद दहल को नेशनल असेंबली का अध्‍यक्ष चुना गया। नेशनल असेंबली की आज हुई बैठक में ध्‍वनि मत से मतदान हुआ। इस बैठक का नेतृत्‍व उपाध्‍यक्ष उर्मिला अर्याल ने किया। उन्होंने नतीजों की घोषणा में बताया कि दहल के पक्ष में 39 मत आए जिससे उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। इस चुनाव में 56 नीतिनिर्मातओं ने भाग लिया जबकि एक व्यक्ति निष्पक्ष रहा। नेशनल असेंबली की आगामी बैठक कल दोपहर 1 बजे होगी।