दिसम्बर 1, 2025 8:18 अपराह्न

printer

नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी आर एस पी और बिबेकशील साझा पार्टी ने औपचारिक रूप से विलय की घोषणा की है

रबी लामिछाने के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी आर एस पी और समीक्षा बसकोटा के नेतृत्व वाली बिबेकशील साझा पार्टी ने औपचारिक रूप से विलय की घोषणा की है। एकीकृत इकाई राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के नाम से जानी जाएगी और “घंटी” को चुनाव चिन्ह बनाए रखेगी।

    हालांकि रमेश पौडेल और मिलन पांडे सहित बिबेकशील साझा पार्टी के नेताओं का एक समूह इस विलय प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ।