मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

नेपाल में युवाओं के आंदोलन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 8 सितंबर को युवा प्रदर्शनकारियों के आंदोलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी आंदोलन के दौरान एक हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 713 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 55 लोगों को अस्पतालों में भेज दिया गया है। इस समय कुल 253 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। देश भर के कुल 28 अस्पताल घायलों का इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्‍पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई है। केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में यह प्रदर्शन 8 सितंबर को काठमांडू में शुरू हुए थे।