मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 1:04 अपराह्न

printer

नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए सिक्किम सरकार ने महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त और जाँच तेज़ की

नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए सिक्किम सरकार ने महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त और जाँच तेज़ कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरेंग और ग्यालशिंग ज़िलों के वरिष्ठ अधिकारियों को एसएसबी के साथ संयुक्त गश्त करने और मौजूदा हालात पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित सीमा चौकियों, खासकर रंगपो, मेली, रेशी व अन्य को सतर्क कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनधिकृत व्यक्ति सिक्किम में प्रवेश न कर सकें। पुलिस को वाहनों की जाँच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, संबंधित डीआईजी और एसपी को पड़ोसी देश से किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों का दौरा करने को कहा गया है।