नेपाल में भारतीय दूतावास ने गंडकी प्रांत की प्रांतीय सरकार के सहयोग से पोखरा रंगशाला स्टेडियम में योग प्रदर्शन का आयोजन किया। इसमें सात हजार से अधिक योग प्रेमियों ने भाग लिया।
नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किए जाने के बाद से योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरेंद्र राज पांडे ने इस बात पर जोर दिया कि पोखरा में पिछले तीन वर्षों से बड़े पैमाने पर योग का आयोजन किया जा रहा है और यह एक साझा प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा है जो स्वस्थ जीवन जीने की ओर ले जाती है।
योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय दूतावास द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पिछले कई सप्ताह से नेपाल में लुम्बिनी, चितवन में नारायणगढ़, पोखरा में फेवा झील, लामजंग, काठमांडू बसंतपुर दरबार, पाटन दरबार, चंगुनारायण मंदिर, पशुपति मंदिर और अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर भारी जन भागीदारी के साथ योग प्रदर्शन आयोजित किए गए।