मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 7:53 अपराह्न

printer

नेपाल में भारतीय दूतावास ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको अर्पित की श्रद्धांजलि

नेपाल में भारतीय दूतावास ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी और इस दिन को राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया। त्रिभुवन विश्‍वविद्यालय में भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद-आईसीसीआर पीठ में प्रोफेसर कौशिकी ने समसामयिक दौर में स्‍वामी विवेकानंद की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पर व्‍याख्‍यान दिया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद का जीवन और शिक्षाएं करोड़ों लोगों विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्‍होंने जीवन के उद्देश्‍य, आत्‍म अनुशासन और मानव सेवा का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद के सहिष्‍णुता और विभिन्‍न धर्मों के बीच समझ के आह्वान ने राष्‍ट्रीय एकता और पहचान की भावना को बढ़ावा दिया।

काठमांडू में स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केंद्र के निदेशक, दूतावास के अधिकारियों और छात्रों ने स्‍वामी विवेकानंद को पुष्‍पांजलि अर्पित की।