अक्टूबर 2, 2024 10:54 पूर्वाह्न

printer

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 228 लोगों की मौत, 25 लोग अभी भी लापता

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 228 लोगों की मृत्‍यु हो गई है, जबकि 25 लोग लापता हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 13 हजार 71 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को भोजन सहित राहत सामग्री वितरित की जा रही है और घायलों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि बाधित राजमार्ग पर परिचालन जल्द शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।