मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 12:51 अपराह्न

printer

नेपाल में फंसे यात्रियों के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की दिल्ली–काठमांडू विशेष उड़ानें

एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की है कि वह नेपाल में हाल ही में हुए घटनाक्रम के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए दिल्ली से काठमांडू के बीच विशेष उड़ानें चला रही है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं और आज भी चलेंगी। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उडानों की स्थिति उसकी वेबसाइट पर जाकर देखे। एयर इंडिया ने यात्रियों के हित में इस सुविधा को शुरू करने में समन्वय के लिए सरकार और अन्य एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इंडिगो ने कहा कि वह आज से काठमांडू के लिए और काठमांडू से चार दैनिक उड़ानें फिर से शुरू करेगी।  एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित स्‍वदेश पहुँचाने के लिए दो विशेष राहत उड़ानें भी संचालित होंगी। बयान में कहा गया है कि यात्रा को आसान बनाने के लिए, ये राहत उड़ानें विशेष किराए पर उपलब्ध होंगी।

इस बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि विमान कंपनियों  को उचित किराए लेने की सलाह दी गई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने कहा कि सरकार इस समय यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।