मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 6, 2024 1:12 अपराह्न

printer

नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल 12 जुलाई को प्रतिनिधिसभा में विश्‍वास मत हासिल करेंगे

 

नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल 12 जुलाई को प्रतिनिधिसभा में विश्‍वास मत हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री ने संसदीय सचिवालय को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्‍होंने विश्‍वास मत कराने की व्‍यवस्‍था का आग्रह किया है। दहाल सरकार में सबसे बडी पार्टी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ नेपाल- यूनाफाइड मार्क्‍सवादी लेनिनवादी -सीपीएन-यूएमएल ने बुधवार को सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इस पार्टी ने नेपाली कांग्रेस के साथ नया गठबंधन बनाकर सरकार गठन का समझौता किया है। कल अशोक कुमार राय के नेतृत्‍व वाली जनता समाजवादी पार्टी ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इस पार्टी के तीन नेता दहाल सरकार में मंत्री थे।

सत्‍तारूढ गठबंधन में बार बार परिवर्तन होने के कारण श्री दहाल 25 दिसम्‍बर 2022 को प्रधानमंत्री नियुक्‍त किये जाने के बाद पांचवीं बार विश्‍वास मत हासिल करेंगे। 275 सदस्‍यों की प्रतिन‍िधिसभा में विश्‍वास मत जीतने के लिए 108 सदस्‍यों के समर्थन की जरूरत है लेकिन उनके समर्थन में इस समय केवल 73 सांसद ही हैं।

प्रतिनिधिसभा में सबसे बडी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-यूएमएल के अध्‍यक्ष के पी शर्मा ओली को अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन देने का फैसला किया है। दोनों दलों के बीच बनी सहमति के अनुसार श्री ओली डेढ वर्ष तक सरकार का नेतृत्‍व करेंगे। नेपाली कांग्रेस के अध्‍यक्ष शेर बहादुर देउबा शेष कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।

दोनों दलों ने श्री दहाल से शीघ्र ही त्‍यागपत्र देने का अनुरोध किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला