नवम्बर 16, 2025 5:07 अपराह्न

printer

नेपाल में नए राजनीतिक दलों के पंजीकरण की समय सीमा समाप्त

नेपाल निर्वाचन आयोग द्वारा नए राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए दी गई समय सीमा आज समाप्त हो रही है। अंतरिम सरकार द्वारा 5 मार्च, 2026 को घोषित प्रतिनिधि सभा के चुनावों के लिए, निर्वाचन आयोग ने 16 नवंबर, 2025 तक नए दलों के पंजीकरण की अनुमति दी थी। आयोग में पहले से पंजीकृत पुराने राजनीतिक दलों को आगामी चुनावों के लिए पुनः पंजीकरण कराना होगा।

मौजूदा कानूनों के अनुसार, निर्वाचन आयोग में पंजीकरण के बिना किसी भी दल को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है। अब तक आयोग में एक सौ 78 राजनीतिक दल पंजीकृत हो चुके हैं।