नेपाल में जेन-ज़ी विरोध प्रदर्शनों के दौरान ललितपुर में संघीय मंत्रियों के आवासों और प्रांतीय प्रमुख तथा मुख्यमंत्री आवास में हुए नुकसान का प्रारंभिक विवरण जुटाया जा रहा है।
आंदोलन के दौरान भैंसेपाटी में संघीय मंत्रियों, राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष के लिए निर्मित कुल 27 सुसज्जित भवनों को पूरी तरह से आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। इसी तरह सभी सात प्रांतों के प्रांत प्रमुखों और मुख्यमंत्रियों के लिए बनाए गए संपर्क कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हो गए।
वर्तमान में, नेपाल सेना ने भैंसेपाटी स्थित संघीय मंत्रियों के आवासों और प्रांतीय संपर्क कार्यालय को सुरक्षा प्रदान की है। संघीय सचिवालय के अनुसार क्षति आकलन रिपोर्ट मिलने तक रखरखाव और अन्य कार्य तब तक शुरू नहीं किये जाएंगे।