मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 5, 2024 11:59 पूर्वाह्न

printer

नेपाल में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर

नेपाल के काठमांडू और तराई में तालाबों और नदियों के किनारों को छठ पर्व के लिए साफ और सुसज्जित किया जा रहा है। काठमांडू में, बागमती नदी पर कमलपोखरी और गौरीघाट तथा मधेश प्रदेश में, रानीघाट, नगवापोखरी, छपकैया पोखरी और दशरथ पोखरी में छठ पूजा की जाती हैं।

 

इस साल छठ पर्व की मुख्य पूजा 7 नवंबर को होगी। सरकार ने इस दिन अवकाश की घोषणा की है।