अप्रैल 13, 2025 8:54 अपराह्न

printer

नेपाल में काठमांडू घाटी के भृकुटीमंडप में चार दिनों तक चलने वाला दूसरी राष्ट्रीय बागवानी प्रदर्शनी 2081 संपन्न हुई

नेपाल में काठमांडू घाटी के भृकुटीमंडप में चार दिनों तक चलने वाला दूसरी राष्ट्रीय बागवानी प्रदर्शनी 2081 आज संपन्न हुई। फूलों, फलों, फसलों, वानिकी और जड़ी-बूटियों जैसे वाणिज्यिक नर्सरी उत्पादों की इस प्रदर्शनी ने बागवानी और पौधों के प्रेमियों को आकर्षित किया, जिसमें देश भर से फूल, फल, कृषि, वानिकी और हर्बल नर्सरियों द्वारा उगाए गए पौधों की 700 से अधिक किस्‍मों का प्रदर्शन किया गया और उन्‍हें बिक्री के लिए रखा गया। प्रदर्शनी में उर्वरक, जैविक और रासायनिक कीटनाशक, बीज, फूलों के गमले, उपकरण और बागवानी तकनीक के स्टॉल भी शामिल थे। बागवानी प्रतियोगिता में पौधों के शौकीनों ने बेहतरीन ग्राफ्टेड पौधों का प्रदर्शन किया। बागवानी मेगा मेले में 1 करोड़ 20 लाख से अधिक धनराशि का लेन-देन हुए।