नेपाल में भारत से यात्रियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 24 यात्री और तीन बस के कर्मचारी शामिल हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। पुलिस ने कहा कि बस में लगभग 40 भारतीय नागरिक यात्रा कर रहे थे। घटना स्थल पर 10 गोताखोरों की एक टीम तैनात की गई है। सेना, पुलिस और एपीएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी है।