नेपाल में आज सवेरे करनाली प्रान्त के मुग्गू में भूकम्प आया। राष्ट्रीय भूकम्प आकलन और अनुसंधान केन्द्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी बागमती प्रान्त के सिंधुपाल चौक में चार दशमलव आठ तीव्रता वाला भूकम्प आया था। कल दोपहर काठमांडु घाटी में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 11:10 पूर्वाह्न
नेपाल में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4