नेपाल में राष्ट्रीय सभा की बैठक आज सुबह सवा 11 बजे होगी। पहले यह बैठक कल रविवार को होनी थी। विपक्षी सांसदों ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। वे प्रधानमंत्री से यह स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं कि नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक कुलमन घीसिंग को क्यों हटाया गया। 25 मार्च को कुलमन घीसिंग को हटाकर हितेंद्र मान शाक्य को प्राधिकरण का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।
श्री शाक्य ने अपने साढ़े तीन वर्ष पुराने मामले को निपटाने और उस अवधि के लिए सेवा सुविधाएं बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक पद से हटाए जाने के बाद कुलमन घीसिंग ने भी सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है।