नेपाल में आज मातातीर्थ औंसी यानी मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दुनिया भर से नेपाली लोग अपनी माताओं को देखने के लिए आते हैं। उनका मानना है कि वे उनके माध्यम से परमात्मा को देखते हैं। मातृ दिवस नेपाली कैलेंडर के अनुसार बैसाख महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। नेपाल के हर घर में लोग अपनी मां की आरती करते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। परंपरा के अनुसार, लोग सुबह स्नान कर अपनी माताओं को कपड़े और स्वादिष्ट भोजन देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
Site Admin | मई 8, 2024 8:55 अपराह्न
नेपाल में आज मातातीर्थ औंसी यानी मातृ दिवस मनाया गया
