नेपाल में आज बसंत पंचमी मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने हनुमानधोका दरबार स्क्वायर परिसर में बसंत श्रावण अनुष्ठान में भाग लिया। राष्ट्रपति ने एक विशेष राग सुना और पुजारी द्वारा चढ़ाया गया टीका और प्रसाद ग्रहण किया। बसंत पंचमी पर राष्ट्राध्यक्ष द्वारा एक विशेष राग सुनने की वार्षिक परंपरा है। नेपाली सेना की एक टुकड़ी ने राष्ट्रपति पौडेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह राउत, स्पीकर देवराज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष नारायण प्रसाद दहल, सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी और सुरक्षा निकायों के प्रमुख उपस्थित थे।
Site Admin | फ़रवरी 3, 2025 1:59 अपराह्न
नेपाल में आज मनाई जा रही है बसंत पंचमी