जनवरी 14, 2026 5:46 अपराह्न

printer

नेपाल में आगामी चुनावों के लिए 175 उम्मीदवारों ने वापस लिये नाम

नेपाल में आगामी 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा के सदस्य चुनावों के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली की अंतिम सूची से कुल 175 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

नेपाल निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित सूची के अनुसार, इनमें 17 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सबसे अधिक, 110 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। इसकी वजह पार्टी के अन्य दलों के साथ चुनावी गठबंधन बताई जा रही है।

आम चुनाव में नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के माध्यम से 165 सदस्य और आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से 110 सदस्य चुने जाएंगे।