मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2025 8:59 पूर्वाह्न

printer

नेपाल में अगला चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा: गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल

नेपाल में नवनियुक्‍त गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने कहा है कि देश में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराना नवगठित सरकार का लक्ष्‍य है। मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री आर्यल ने कहा कि इस उद्देश्‍य के लिए नेपाल में नई  सरकार का गठन हुआ है। उन्‍होंने बताया कि हाल के प्रदर्शनों में भवनों को हुए नुकसान का पुनर्निर्माण करना और सुशासन सुनिश्चित करना सरकार की अन्‍य प्राथमिकताएं होंगी।

 

    नेपाल के गृह मंत्री ने कहा कि विद्रोह के कारण सत्‍ता से बाहर हुए लोग चुनावों के माध्‍यम से सत्‍ता में आने के लिए फिर से जनादेश प्राप्‍त कर सकते हैं। श्री आर्यल ने कहा कि विद्रोह की सफलता का दावा करने वाले लोग भी चुनावी प्रक्रिया के माध्‍यम से जनता के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं।

 

    उन्‍होंने 8 सितंबर को प्रदर्शनों के दौरान अत्‍यधिक बल प्रयोग के कथित आरोपों की भी जांच कराने का वचन दिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला