नेपाल में आज सुबह सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमान इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र लोबुचे के 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। हमारे काठमांडू संवाददाता ने बताया है कि पूरी काठमांडू घाटी में भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा तिब्बत में भी महसूस किये गये।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सभी लोगों से सावधान और सचेत रहने का अनुरोध किया है। आज सवेरे एक सोशल मीडिया पोस्ट में ओली ने कहा कि हाल के दिनों में अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं इसलिए सभी को सावधान रहने और सुरक्षा के तरीके अपनाने की आवश्यकता है।