मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 12:27 अपराह्न

printer

नेपाल-भारत विकास सहयोग के अंतर्गत नेपाल में रखी गई एक बेसिक स्‍कूल भवन के निर्माण की आधारशिला

नेपाल में संखुवासभा जिले के चिचिला ग्रामीण नगर निगम-3 में श्री डिडिंग बेसिक स्‍कूल भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस स्‍कूल भवन का निर्माण नेपाल-भारत विकास सहयोग के अंतर्गत चालीस करोड़ उनतीस लाख नेपाली रुपए की लागत से भारत सरकार की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है। इस अवसर पर राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि, अभिभावक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

नेपाल-भारत सहयोग के अंतर्गत भारतीय अनुदान का इस्‍तेमाल अन्‍य सुविधाओं के साथ इस स्‍कूल के दो मंजिले शैक्षणिक और प्रशासनिक खंड के निर्माण में किया जाएगा। यह परियोजना भारत और नेपाल के बीच एक मजबूत विकास साझेदारी का एक महत्‍वपूर्ण उदाहरण है।

अपने संबोधन में चिचिला ग्रामीण नगर निगम के अध्‍यक्ष पसांग नुर्बु शेरपा ने नेपाल के लोगों के विकास में भारत सरकार की सतत् विकास सहायता की सराहना की।

2003 के बाद भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्‍न क्षेत्रों में पांच सौ पचास से अधिक उच्च प्रभाव की सामुदायिक विकास परियोजनाओं-एचआईसीडीपी के निर्माण की जिम्‍मेदारी ली है।

इनमें से चार सौ 88 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला