नेपाल भारत और बांग्लादेश ने एक त्रिपक्षीय समझौता किया है, जिसमें नेपाल बांग्लादेश को चालीस मेगावॉट बिजली बेचेगा और इसके लिए भारत की भूमि और बुनियादी ढांचे का प्रयोग होगा। नेपाल विद्युत प्राधिकरण, बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम ने इस समझौते पर कल काठमांडु में हस्ताक्षर किये।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2024 5:15 अपराह्न
नेपाल भारत और बांग्लादेश ने किया एक त्रिपक्षीय समझौता
