13 दिसंबर से शुरू हुए भक्तापुर महोत्सव में पिछले पांच दिनों में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य दुनिया को भक्तापुर की अनूठी और ऐतिहासिक कला, संस्कृति, त्योहार और जीवन शैली से परिचित कराना था। काठमांडू घाटी के इस जिले में भक्तापुर दरबार स्क्वायर और चांगु नारायण मंदिर जैसे यूनेस्को धरोहर स्थल स्थित हैं।