अप्रैल 11, 2025 2:09 अपराह्न

printer

नेपाल पुलिस ने चिकित्‍सा उद्यमी और राजनीतिक कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाई को सहयोगी दीपक खड़का के साथ गिरफ्तार किया

नेपाल पुलिस ने चिकित्‍सा उद्यमी और राजनीतिक कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाई को उसके सहयोगी दीपक खड़का के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों को काठमांडू के तिनकुने में राजशाही समर्थक द्वारा 28 मार्च को आयोजित हिंसक प्रदर्शनों में शामिल होकर देश के विरुद्ध अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, इमारतों में आगजनी की गई थी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। दुर्गा प्रसाई इसके बाद से ही फरार था। पुलिस ने कहा कि उसे भद्रपुर, झापा से गिरफ्तार किया गया और आगे की पूछताछ के लिए काठमांडू लाया गया है।