नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा है कि पडोसी देशों के साथ कभी कोई समस्या नहीं हो सकती बशर्ते न्यायोचित राष्ट्रीय हितों के साथ अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करते हुए साक्ष्यों के आधार पर समाधान किये जाएं। उन्होंने यह बात काठमांडू में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा की पुस्तक का विमोचन करते हुए की। प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल संयुक्त राष्ट्र सिद्धांतों का पालन करता है और विश्व शांति और नेपाली नागरिकों की सुरक्षा जैसे मुद्दों के प्रति संवेदनशील है।