मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 6:30 अपराह्न

printer

नेपाल पर्यटन बोर्ड को पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन को स्‍वर्ण पुरस्‍कार मिला

 

   

नेपाल पर्यटन बोर्ड को पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन – पाटा को स्‍वर्ण पुरस्‍कार मिला है। यह पुरस्‍कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है। नेपाल पर्यटन बोर्ड को तीसरी बार यह पुरस्‍कार मिला है। इसके अतिरिक्‍त नेपाल के सभी सात प्रांतो में टिकाऊ पर्यटन को बढावा देने तथा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के सिलसिले में यह पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2022 और 2023 में भी नेपाल पर्यटन बोर्ड को यह पुरस्‍कार मिल चुका है।

वर्ष 2024 में केरल पर्यटन को डिजीटल मार्केटिंग श्रेणी में पाटा गोल्‍ड अवार्ड मिल चुका है। पुरस्‍कार पाने वालो को थाईलैंड की राजधानी बैंकांक में 28 अगस्‍त को यह पुरस्‍कार प्रस्‍तुत किए गए।