जून 14, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

नेपाल: नेशनल असेंबली के सदस्यों ने भारत में हुए विमान हादसे को लेकर हवाई सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया

नेपाल में, नेशनल असेंबली के सदस्यों ने भारत में हाल ही में हुए विमान हादसे को लेकर हवाई सुरक्षा और यात्रा वीजा सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। नेशनल असेंबली के उच्च सदन में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर रोकाया ने नेपाल के विमानन क्षेत्र में तकनीकी और नीतिगत सुधारों की आवश्‍यकता पर जोर दिया।

 

 

नेपाल में अब तक 108 विमान दुर्घटनाओं में 959 लोगों की मृत्‍यु हुई है। यूरोपीय संघ ने तकनीकी और भू-राजनीतिक चुनौतियों के कारण 2013 से नेपाल की सभी विमानन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रखा है।