मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 6:09 अपराह्न

printer

नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आए भूकंप के कारण मृतकों की संख्‍या बढ़कर 95 हो गई

नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आए भूकंप के कारण मृतकों की संख्‍या बढ़कर 95 हो गई है। चीन की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि आज सवेरे आये इस भूंकप से 130 लोग घायल हुए हैं। इस भूंकप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर सात दशमलव एक मापी गई। इसका केंद्र नेपाल सीमा के पास तिब्बत के ज़िज़ांग में दस किलोमीटर नीचे था।

भूकंप से सबसे अधिक मौतें ज़िज़ांग शहर में हुई हैं। इसके साथ ही कई लोग घायल हुए हैं और कई इमारतों को भी नुकसान पहुँचा है। डिंगरी के चांगसुओ टाउनशिप के टोंगलाई गांव में कई घर कथित तौर पर ढह गए हैं। शुरुआत में आये भूकंप के बाद दो और झटके महसूस किए गए।

भूकंप से बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किये गये। देश में भूकंप से अबतक किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।