मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 6:48 अपराह्न

printer

नेपाल: जोमसोम-पोखरा मार्ग से 61 दिनों के बाद बृहस्‍पतिवार से दोबारा उड़ान शुरू हुई

 

   

नेपाल के जोमसोम-पोखरा मार्ग से 61 दिनों के बाद बृहस्‍पतिवार से दोबारा उड़ान शुरू हो गई है। इस वर्ष 29 जून को खराब मौसम के कारण यह विमान सेवा रोक दी गई थी। पोखरा नेपाल की पर्यटन राजधानी कहलाती है और जोमसोम से अपर मस्‍तांग और मनांग जिले में पर्वतारोहन के लिए यही से शुरूआत की जाती है। विमान के जरिए 20 मिनट में 68 किलोमीटर का यह मार्ग तय हो जाता है जबकि सडक मार्ग से इसकी दूरी पांच से छह घंटे से अधिक समय में तय की जाती है। भूस्खलन के कारण बेनीघाट-जोमसोम सड़क अवरुद्ध होने से इस क्षेत्र में पर्यटन प्रभावित हो रहा है। पोखरा से जोमसोम की उड़ानों में अधिकांश यात्री भारतीय पर्यटक हैं जो मुक्तिनाथ विष्णु मंदिर के दर्शन करते हैं।