मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 8:48 अपराह्न

printer

नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल-एपीएफ का एक बीस सदस्यीय अधिकारी प्रशिक्षु दल कल देर शाम दिल्‍ली पहुंचा

 

नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल-एपीएफ का एक बीस सदस्यीय अधिकारी प्रशिक्षु दल कल देर शाम दिल्‍ली पहुंचा। यह दल भारत में दस दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर आया हुआ है। दल ने दिल्ली स्थित नेपाली उच्चायोग का भ्रमण किया और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरे का उद्देश्‍य सशस्त्र सीमा बल के साथ-साथ भारत के अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली और प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी लेना है। यह दल 27 अप्रैल तक भारत के विभिन्न संस्थानों का दौरा करेगा और उनकी कार्यप्रणाली देखेगा।

सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने अपने मुख्यालय में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से समानता रखते हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल और सशस्त्र प्रहरी बल, सीमा की सुरक्षा करने, आपदा में लोगों की मदद करने और दोनों देशों के परंपरागत सबंधों को बनाए रखने मे महत्वपूर्ण योगदान देते है। इस बैठक में दोनों संगठनों के विभिन्न बिंदुओं और कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई।

सशस्त्र प्रहरी बल-एपीएफ भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा का सीमा रक्षक बल है। सशस्त्र सीमा बल और सशस्त्र प्रहरी बल, भारत-नेपाल सीमा पर एक-दूसरे के समकक्ष सहयोगी हैं, जो एक-दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान, संयुक्त गश्त, समन्वय बैठक तथा अन्य प्रचालन गतिविधियाँ करते हैं।